देश - विदेश के महान लेखकों की कल्पना और कलम से निकली कुछ अमर कहानियों को एक- एक कर चुना है आपको सुनाने के लिए। ये लेखक, उनकी लेखनी, पात्र, परिवेश अलग- अलग मिट्टी की महक लिए हैं , इसलिए कहानियाँ सुनने के साथ- साथ कुछ दिलचस्प बातें भी करेंगे लेखक के बारे में और उस देश या प्रदेश के बारे में जहाँ से वे हैं। विभिन्न भाषाओं में लिखी इन रचनाओं का हिंदी में अनुवाद और संक्षिप्तिकरन किया गया है ताकि आप इनका आनंद उठा सकें। आइए, खोलते हैं पन्ने, और देखते हैं इन झरोखों से क्या दिखता है।
कहानी वाचक – नेहा पाराशर
आपके बहुमूल्य कोमेंट्स और सुझावों के लिए sunopkj@gmail.com पर ईमेल करें या फ़ेसबुक पेज पर लिखें ।